जल संचय अभियान में रीचार्जेबल बोरवेल शीघ्र करवाए जाने के निर्णय

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): झुंझुनू प्रगति संस्थान की कार्यकारिणी सभा का आयोजन मुनी आश्रम स्थित गेस्ट हाउस में संस्थान अध्यक्ष डॉ.दिलीप मोदी की अध्यक्षता में शनिवार अपराह्न 6 बजे किया गया। स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष द्वारा दिया गया एवं अब तक के कार्यों की रूपरेखा बतायी। सचिव अशोक शर्मा ने पिछली सभा की कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाई, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। कोषाध्यक्ष संजय नांगलिया ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। सभा में विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से जल संचय अभियान के अंतर्गत शहर के प्रमुख विभिन्न स्थानों पर रीचार्जेबल बोरवेल शीघ्र करवाए जाने के निर्णय किया गया। सभा मे झुंझुनू पुलिस लाइन से चूरू सगिरा रोड स्थित सर्किल तक बने डिवाइडर में पौधे लगाये जाना, गांधी चौक में क्लोक टावर बनवाया जाना, पर्यटक स्थल मेडतनी बावड़ी को विकसित किया जाना सहित अन्य शहर के सौंदर्यीकरण एवं प्रगति के सम्बंध में उपस्थित सभी सदस्यों ने आपसी विचार विमर्श किया एवं इससे संबंधित जिला प्रशासन, नगर परिषद, जनप्रतिनिधियों एवं राज्य सरकार को विभिन्न मुद्दों पर प्रस्ताव एवं ज्ञापन दिया जाना सुनिश्चित किया गया। सभा में (JPS) झुंझुनूं प्रगति संस्थान की सदस्यता वृद्धि हेतु विधिवत फॉर्म भरवाने एवं सदस्यता शुल्क संग्रहण की विशेष जिम्मेदारी सह सचिव योगेश खंडेलिया को सौंपी गई। कार्यकारिणी सभा में संस्थान अध्यक्ष डॉ.दिलीप मोदी, सचिव अशोक शर्मा एडवोकेट, कोषाध्यक्ष संजय नांगलिया, योगेश खण्डेलिया, एडवोकेट श्रवण केजडीवाल, प्रमेन्द्र कुल्हार, सत्यनारायण शर्मा, राजेंद्र कुमार जोशी, ताराचंद गुप्ता, डॉ.डीएन तुलस्यान, राजेश ढेढिया, सत्यदेव दड़िया, सीए पवन केडिया, कुरडाराम धींवा, परमेश्वर हलवाई, प्रदीप पाटोदिया, डॉ.हनुमान प्रसाद, नेमी अग्रवाल, प्रमोद खण्डेलिया, शिव कुमार जांगिड़, भंवरलाल स्वामी एवं नरेन्द्र व्यास उपस्थित थे

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!