पूर्व सांसद बोहरा के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम सम्पन्न

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): प्राईवेट नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन द्वारा अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के उपलक्ष्य पर अवेयरनेस कंट्रोल एंड मैनेजमेंट ऑफ डायबिटीज ओर फर्स्ट एड मैनेजमेंट इन इमरजेंसी विषय पर अंतराष्ट्रीय नर्सेज सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में आयरलैंड, यूरोप से उषा डेनिल, मानव यूरोलॉजी हॉस्पिटल से डॉ.संदीप नुनिया, EHCC अस्पताल से एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ.दीपक गुप्ता ने डायबिटीज विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं एसडीआरएफ की टीम ने इमरजेंसी में किस तरह से फर्स्ट एड देकर लोगो की जान बचाई जा सकती है, ये प्रयोग के माध्यम से समझाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामचरण बोहरा एवं विशिष्ट अतिथि सुनीता मिश्रा रही। बोहरा ने नर सेवा को नारायण सेवा बताया और इस मौके पर 71 सरकारी ओर प्राइवेट क्षेत्र (शिक्षा और चिकित्सा) में कार्य कर रही नर्सेज को राजस्थान फ्लोरेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं आरयूएचएस के वाइस चांसलर प्रमोद येवले जी ने पत्र के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज सम्मेलन कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!