जयपुर (योगेन्द्र कंडेरा): एमपीएस प्रताप नगर के रूद्राक्ष सभागार में एमपीएस, संस्कृति के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, उद्योगपति व समाजसेवी राजकिशोर मालपानी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर माहेश्वरी शिक्षा समिति के अध्यक्ष केदारमल भाला, उपाध्यक्ष बजरंग लाल बाहेती, महासचिव शिक्षा मधुसूदन बिहानी, कोषाध्यक्ष सीए अनिल शारदा, विद्यालय के मानद् सचिव सीए गणेश बांगड, विद्यालय के भवन मंत्री अजय सारड़ा एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की उपस्थिति में उद्घाटन पट्टिका का अनावरण किया। ईसीएमएस के अध्यक्ष केदारमल भाला ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत कर भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। महासचिव शिक्षा मधुसूदन बिहानी ने ECMS की शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अतिथियों को शिक्षा समिति की व्यापक व दूरगामी सोच से परिचित कराया। विद्यालय के मानद सचिव सीए गणेश बागड़ द्वारा संस्कृति विद्यालय का विजन और मिशन प्रस्तुत किया गया, जिसमें बच्चों को विद्यालयी शिक्षा के साथ संस्कारों, परंपराओं और जीवन मूल्यों से जोड़ने का विश्वास प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अतिथि जवाहर सिंह बेढम द्वारा विद्यालय परिवार को नवीन शिक्षा केंद्र के उद्घाटन हेतु बधाई दी गई और बताया गया कि यह समारोह केवल एक इमारत के उद्द्घाटन का नहीं बल्कि ज्ञान, संस्कृति, सस्कार और भविष्य के निर्माण की नींव रखने का प्रतीक बनेगा। राजकिशोर मालपानी ने अपने संबोधन में कहा कि यह विद्यालय न केवल बच्चों को शिक्षा प्रदान करेगा बल्कि उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध होगा। इस भव्य उद्घाटन समारोह के अवसर पर एमपीएस, संस्कृति भवन निर्माण से जुड़े सक्रिय कारकों को अतिथियों व शिक्षा समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
एमपीएस प्रताप नगर मे संस्कृति भवन का लोकार्पण, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने फीता काटकर किया उद्घाटन
By -
May 18, 2025
0
Tags: