निवाई (लालचंद सैनी): चौहान एनक्लेव निवासियों ने विधायक रामसहाय वर्मा को कॉलोनी की समस्या से अवगत करवाया।
कॉलोनीवासी हेमराज वर्मा नानेर ने बताया कि कॉलोनी में तीन दिन से विद्युत सप्लाई पूर्ण रूप से नहीं हो पा रही है। पावर में कमी होने के कारण कूलर व पंखे नहीं चल पा रहे हैं, जिससे कॉलोनीवासी एवं छोटे नन्हे बच्चों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिन विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही है, उनको तेज गर्मी से पढाई में व्यवधान हो रहा है। लाइट का पावर कम आने के कारण तीन दिन से पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है। उक्त समस्याओं को लेकर विधायक रामसहाय वर्मा ने तुरंत प्रभाव से विद्युत विभाग, जलदाय विभाग व संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सभी समस्याओं का तुरन्त समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक वर्मा ने कॉलोनी निवासियों को विश्वास दिलाया कि कॉलोनी की प्रत्येक समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस अवसर बाबूलाल शर्मा, लच्छू शर्मा, रतिराम शर्मा, हेमराज वर्मा, दिलीप सिंह, सत्यनारायण शर्मा, हनुमान शर्मा, विष्णु शर्मा व नरेश गुर्जर सहित कई कॉलोनीवासी मौजूद थे।