कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के पूतली कट के नजदीक सैन मंदिर में रविवार को श्री सैन मंदिर विकास प्रबंधक एवं समाज उत्थान (रजि.) समिति के पदाधिकारियों द्वारा श्री नारायणी सेना अध्यक्ष ओमप्रकाश सैन के नेतृत्व में धूप की बढ़ती तपन और लू के चलते बेजुबान पक्षियों के लिये परिंडे लगाओ अभियान के अंतर्गत पक्षियों की प्यास बुझाने के लिये मंदिर परिसर में दाना पानी की व्यवस्थार्थ 11 परिंडे बांधे गये। अखिल भारतीय सैन मंदिर हरसौरा धाम के प्रधान संजय सैन ने कहा कि हम सबको सामूहिक रूप से तपते मौसम में बेजुबान पक्षियों की परिस्थितियों को समझना चाहिये। इस दौरान बारबर यूनियन प्रधान राधेश्याम सैन फतेहपुरा, भामाशाह बैद्य श्यामलाल सैन पूतली, समिति के कोषाध्यक्ष संजय सैन खेडक़ी, भम्भुराम सैन, हरसौरा सचिव राधेश्याम सैन, मानसिंह सैन, मंदिर के पुजारी पंं.जगदीश शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default