जयपुर: प्रथम कदम फाउंडेशन और ग्लैम वुमन क्लब ने संयुक्त रूप से इंडिरिया ज्वेलर्स, जयपुर में मदर्स डे का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में क्लब की सदस्यों ने केक कटिंग, गेम्स और अन्य मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया, जिससे यह दिन यादगार बन गया। कई सदस्याएं अपनी माताओं के साथ उपस्थित हुईं, जिससे कार्यक्रम में मातृत्व का विशेष महत्व दर्शाया गया।
फाउंडेशन के संस्थापक और निदेशक डॉ.पीयूष शाह एवं कविता पंजवानी ने सभी महिलाओं को सम्मानित किया, जो अपने स्तर पर व्यवसाय कर रही हैं और आगे बढ़ने की प्रेरणा हैं। फाउंडेशन की महासचिव माधवी सोनी और सचिव सोमा सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहीं। ग्लैम वुमन क्लब की सदस्याएं अलकेश शेखावत, खुशबू जैन, सीमा अग्रवाल, रीतू सोनी, ज्योति शर्मा, किरण रेवानी, अंकिता, पूनम और गिनी ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि रेशमा ख़ान, अंकिता खंडेलवाल, प्रीति गोयल और अभिषेक दुबे भी उपस्थित रहे, सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। प्रथम कदम फाउंडेशन समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जो महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।