कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): ठेकेदार यूनियन कोटपूतली-बहरोड़ द्वारा सर्वसम्मति से बढ़ी हुई डीएलपी (10 वर्ष के विरोध में) एवं समय पर भुगतान ना होने के कारण एवं सडक़ निर्माण सामग्री के मूल्यवर्धन एवं बीएसआर में रेट कम करने का विरोध किया गया। इस मौके पर ठेकेदारों द्वारा आगामी निविदाओं में एकमत होकर टेंडरों के बहिष्कार का निर्णय लिया गया। इस दौरान यूनियन अध्यक्ष मदन गुर्जर, अमरसिंह चौधरी, मुकेश सैनी, रविदत्त, मोहित यादव, नरेश यादव, खिल्लु सैनी, रोहित शर्मा, रामस्वरूप चौधरी, रघुवीर चौधरी, श्रवण शर्मा, अरूण सिंघला, प्रदीप चौधरी, महेश सैनी, सुभाष यादव, नवरत्न शर्मा, किरोड़ी मोदी, सुरेश यादव, नरेश यादव, आजाद मान, विश्वम्भर सैनी, भैंरूराम सैनी, फूलचंद सैनी आदि मौजूद रहे।
3/related/default