झुंझुनू विधायक राजेंद्र भांबू ने समसपुर में बरसाती जल भराव के निस्तारण के कार्य योजना पेश की

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में झुंझुनू सांसद बृजेंद्र सिंह ओला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति और संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, समग्र शिक्षा अभियान सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई। सांसद ओला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों की शिकायतों एवं प्रस्तावों का गंभीरता से निस्तारण करें और विभागीय योजनाओं की जानकारी समय-समय पर साझा करें। उन्होंने बैठक कार्यवाही की रिपोर्ट समय पर भेजने के भी निर्देश दिए।


 *समसपुर में पानी भराव के निस्तारण पर विधायक राजेन्द्र भांबू ने रखी कार्ययोजना*

झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू ने समसपुर में बरसाती पानी के भराव की निकासी की समस्या पर उनके द्वारा बनाई गई कार्य योजना बैठक में रखी, जिस पर जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने भूमिगत रिचार्ज ढांचे के लिए जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए। इस संबंध में पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने बजट आवंटन के लिए भी हामी भरी। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई महेंद्र झाझड़िया ने कार्य योजना को जल्द मूर्त रूप देने का आश्वासन की बात कही। विधायक भांबू ने फसली बीमा योजना के तहत फसल खराबे का मुआवजा किसानों को शीघ्रता से दिलवाने का मुद्दा भी उठाया। बैठक में पिलानी विधायक पीतराम सिंह काला और उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी ने अपने-अपने क्षेत्रों की पेयजल समस्या उठाते हुए ट्यूबवेल की मरम्मत और गहराईकरण कार्य को प्राथमिकता से करने की मांग की। विधायक सैनी ने पेयजल कर्मियों को लम्बे समय से भुगतान नहीं होने का मुद्दा भी उठाया। सांसद ओला ने डीएमएफटी फंड के तहत स्वीकृत ट्यूबवेल कार्यों को शीघ्र शुरू कर गर्मी के मौसम में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने उदयपुरवाटी क्षेत्र की पीएचसी में चिकित्सकों की नियुक्ति पर भी ध्यान देने को कहा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की बीमा राशि जल्द जारी करने और आयुष्मान भारत योजना में दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए उन्होंने मौसमी बीमारियों व टीकाकरण पर भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने स्थाई क्षेत्र विकास योजना के तहत स्वीकृत कार्यों को तय समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा अनुशंसित कार्यों को गंभीरता से लिया जाए। सांसद ओला ने कहा कि दिशा की बैठक का उद्देश्य जिले के समग्र विकास को गति देना है और सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। बैठक में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा,  नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर, बुहाना प्रधान हरिकिशन यादव, चिड़ावा प्रधान रोहिताश धागड़, सिंघाना प्रधान सरला सैनी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!