डूंडलोद (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डूंडलोद में 12 मई 2025 को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग स्टाफ के सदस्यों का माला एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। समाजसेवी सुभाष चंद्र भूत के द्वारा सीनियर नर्सिंग ऑफिसर यूसुफ खान नर्सिंग ऑफिसर कमला देवी जांगिड़ अमिता मीणा सरिता देवी का सम्मान किया गया। यह दिवस हर वर्ष 12 मई को फ्लोरेंस नाइटिगेल के जन्म दिवस की याद में मनाया जाता है, जो आधुनिक नर्सिंग की जनक मानी जाती है। वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नमन उन नसों को जो अपनी करुणा सेवा और समर्पण से हर मरीज के चेहरे पर मुस्कान लाती हैं वे न केवल रोगियों की देखभाल करती है बल्कि कठिन समय में हिम्मत और उम्मीद की मिसाल बनती है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि नर्सिंग केवल पेसा नहीं बल्कि सेवा भाव है, इनका योगदान अमूल्य है। इस अवसर पर ऑक्सीजन जन आंदोलन एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान के संयोजक वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू, मांगीलाल उदावत, स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ सदस्य विजेंद्र सिंह शेखावत, सुनील कुमार सैनी, शिवकरण सैनी, लालचंद सैनी, सुमन देवी सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे ।
3/related/default