निवाई (लालचंद सैनी): खणदेवत रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड में अज्ञात कारणों से आग लग गई। दमकल के फायरमैन दिलखुश गुर्जर ने बताया खणदेवत रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने नगरपालिका में दी। सूचना पर दमकल के फायरमैन गुर्जर सहित अजय यादव व सुरेश मीणा ने मौके पर पहुंचकर दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया।
3/related/default