निवाई (लालचंद सैनी): झिलाय रोड़ पर शनिवार की रात को सडक पर टहल रही महिलाओं को करीब 7:30 से 8 बजे के बीच पांच लाख रूपए का नोटों का बंडल पड़ा मिला। जिसको महिलाओं ने डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 11 के रैगर मोहल्ले की महिला सीमा वर्मा सहित लक्ष्मी वर्मा, खुशबू, हशीका व माया भारती रोज की तरह खाना खाकर झिलाय रोड पर टहलने के लिए निकली थी, जिनको झिलाय रोड पर नोटों का बंडल पड़ा हुआ दिखाई दिया। महिलाएं नोटों के बंडल को उठाकर अपने घर ले आई। महिला सीमा वर्मा ने बताया कि रविवार को पुलिस थाने में पहुंचकर डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा को नोटों का बंडल सुपुर्द किया। डीवाईएसपी मिश्रा ने बताया कि महिलाओं ने ईमानदारी का परिचय देते हुए रोड पर मिले पांच लाख रूपए का बंडल सुपुर्द किया है। इस दौरान थाना परिसर में डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा के सानिध्य में महिला स्टाफ ने सभी महिलओं का माला पहनाकर स्वागत किया।
शहर की नारी शक्ति ने दिया ईमानदारी का परिचय, पांच लाख रूपए का बंडल डीवाईएसपी को सौंपा
By -
May 18, 2025
0
Tags: