क्या एसआई परीक्षा रद्द होगी ?

AYUSH ANTIMA
By -
0

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने 25 मई को सीएम भजन लाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र मानसरोवर में एक बड़ी सभा का आयोजन किया। इस सभा में सरकार पर एसआई परीक्षा को रद्द करने, राजस्थान लोक सेवा आयोग का पुनर्गठन व भ्रष्टाचार को लेकर सरकार से मांग की गई। इस आम सभा में युवाओं की भीड़ से गदगद बेनीवाल चाहते थे कि सरकार का कोई मंत्री सभा के मंच पर आकर मांगें पूरा करने का आश्वासन दे लेकिन सरकार की तरफ से कोई मंत्री नहीं पहुंचा। सरकार ने पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज व संभागीय आयुक्त पूनम बेनीवाल को सरकार की नुमाइंदगी करने भेजा। इन दोनों अधिकारियों ने कहा कि जो भी मांगे हैं, उनको सरकार तक पहुंचा दिया जायेगा। विदित हो इन्स्पेक्टर भर्ती 2021 पेपर लीक प्रकरण में उलझी हुई है। एसओजी द्वारा पेपर लीक में डमी अभ्यर्थी प्रकरण में अब तक 103 आरोपियों को गिरफतार किया जा चुका है, जिनमें 53 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। इस भर्ती को रद्द करने की मांग पिछले डेढ़ साल से लगातार उठ रही थी। पूर्ववर्ती कांग्रेस पर पेपर लीक के आरोप लगते रहे लेकिन तत्कालीन सरकार ने कोई जांच नहीं करवाई। भजन लाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद एसआईटी का गठन कर पेपर लीक प्रकरणों की जांच सौपी गई। इसके बाद इस भर्ती में जमकर फर्जीवाड़े का खुलासा किया गया। इस भर्ती को रद्द करने की भजन लाल शर्मा सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.मीणा भी कर चुके हैं परन्तु सरकार ने डॉ.मीणा की मांग को कोई तवज्जो नही दी। अब सवाल यह उठता है कि यदि हनुमान बेनीवाल के दबाव में परीक्षा रद्द होती है तो क्या डॉ.मीणा सरकार का हिस्सा बने रहेंगे। इस परीक्षा को रद्द करने के यदि दूसरे पहलू का आकलन करें कि जिन युवाओं ने अपनी मेहनत व लगन से इस परीक्षा को पास किया है तो उनका इसमें क्या दोष है। कोचिंग करने को लेकर लाखों रुपये खर्च करने के बाद यह परीक्षा रद्द होती है तो क्या उन युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं है। इसमें उन युवाओं का क्या दोष है, जिन्होंने ईमानदारी से परीक्षा पास की है। भ्रष्ट सिस्टम की सजा आखिर उनको नहीं मिलनी चाहिए। निश्चित रूप से इतना बड़ा फर्जीवाड़ा सिस्टम की खामी है। इसमें अभी छोटी मछलियां ही पकड़ी गई है, बड़े मगरमच्छो की गिरेबान तक शायद ही हाथ पहुंच पाए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!