निवाई (लालचंद सैनी): कृषि उपज मंडी में बी ब्लॉक में प्लेटफॉर्म में व्यापारियों द्वारा जिंस से भरे हुए कट्टों का उठाव नहीं करने से प्लेटफॉर्म जिंस से भरे हुए कट्टों से खचाखच भरा हुआ है। जिससे पल्लेदारों व किसानों को खुले आसमान के नीचे इस भीषण गर्मी में जिंसों की तुलाई करना पड़ रहा है, जिससे किसानों व पल्लेदारों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पल्लेदारों व किसानों ने कई बार मंडी प्रशासन को उक्त समस्या को लेकर अवगत करवाया है लेकिन उक्त समस्या का कोई निस्तारण नहीं हुआ है। शंकर लाल माली, कालूराम यादव, रमेश कुमार, पप्पू नायक, हेमराज मीणा, सुखपाल गुर्जर, बबलू नायक, विनोद मीणा, मुकेश मीणा व नाथूलाल माली सहित कई पल्लेदारों व किसानों ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर रखे कटटों से प्लेटफॉर्म खचाखच भरा हुआ है। जिससे भीषण गर्मी व बरसात में भी किसानों व पल्लेदारों को दुकानों के बाहर काम करना पड़ता है। पल्लेदारों ने बताया कि तेज धूप में दुकानों के बाहर तुलाई करने के कारण पूर्व में भी एक पल्लेदार की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि बरसात का मौसम शुरू होने वाला है। प्लेटफॉर्म खाली नहीं होने पर पल्लेदारों व किसानों को बरसती बारिश में जिंसों की तुलाई का कार्य करना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से व्यापारियों को प्लेटफॉर्म खाली करवाने के लिए पाबंद करने की मांग की है
3/related/default