बानसूर (रमाकान्त शर्मा): कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बालावास में पेयजल संकट के विरोध में शुक्रवार को महिलाओं ने जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर पानी की समस्या का समाधान करने की मांग की। ग्रामीण दिनेश यादव ने बताया कि पंचायत में कई दिनों से पीने के पानी का संकट है। विभागीय अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है। रतनपुरा में जल जीवन मिशन योजना के तहत टंकी का निर्माण कार्य पिछले 6 महीने से बंद पड़ा है। ठेकेदार मनमाने तरीके से काम कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को कई बार टंकी निर्माण कार्य शुरू करने की शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम और विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। जलदाय विभाग की जेईएन ललतोश गुर्जर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ठेकेदार से बात कर टंकी का निर्माण कार्य भी शुरू करवाया जाएगा।
3/related/default