डेयरी चेयरमैन को भाजपा के ईशारे पर हटाया गया है: जूली

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर (ब्यूरो): नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रेस वार्ता कर सरकार और कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भाजपा के लोग एमपी-एमएलए के इस्तीफे दिलाते थे, अब सरस डेयरी के डायरेक्टर के इस्तीफे दिलाने की ओछी राजनीति पर उतर आए है। उन्होंने कहा कि अलवर सरस डेयरी के डायरेक्टर से इस्तीफा दिलाकर बोर्ड भंग किया गया और उसके बाद डेयरी चेयरमैन को हटाया गया, जबकि चेयरमैन पर कोई दाग नहीं था और उन्होंने पूरी ईमानदारी से काम किया। नेता प्रतिपक्ष ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके आसपास भूमाफिया व शराब माफिया के लोगों का जमावड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि मालाखेड़ा में शराब ठेकेदार केंद्रीय मंत्री व राज्य मंत्री के बड़े फोटो लगाकर स्वागत कर रहे हैं। जूली ने सवाल उठाया कि केंद्रीय मंत्री बताएं कि वे केंद्र से कितना बजट लेकर आए हैं। जूली ने कहा कि पूर्व डेयरी अध्यक्ष विश्राम गुर्जर ने जांच कराई, लेकिन कोई दोष साबित नहीं हो सका। जब उन्हें नहीं हटा पाए तो डेयरी के डायरेक्टर को धमकाकर इस्तीफे दिलाए गए।
सिलिसेढ़ से अलवर पानी लाने के मसले पर नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि सिलिसेढ़ का पानी अलवर लाना कोई हल नहीं है, इसका हल केवल और केवल ERCP से जिले को पानी मिले तभी जिलेवासियों की प्यास बुझ सकती है।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!