लगभग 23 करोड़ रुपये की सिलीसेढ़ पेयजल परियोजना का शिलान्यास

AYUSH ANTIMA
By -
0

अलवर (ब्यूरो) सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि दुग्ध संघ पशुपालकों के सामर्थ्य के प्रतीक के रूप में उभर रहे हैं। छोटे पशुपालकों की ये संस्थाएं जिस बड़े पैमाने पर संगठित होकर काम कर रही हैं, वह ‘सहकार ही शक्ति है’ को धरातल पर सफलता से क्रियान्वित कर रही हैं। इन संघों ने विकास, जनभागीदारी और आत्मनिर्भरता के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की डेयरी क्षेत्र में सक्रियता प्रमुखता से बढ़ी है, जिससे उनका आर्थिक सशक्तिकरण हो रहा है।
शर्मा अलवर में श्वेत क्रांति द्वितीय चरण एवं अलवर दुग्ध संघ दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जब इस दुग्ध संघ की स्थापना हुई थी, तब यह 500 लीटर दूध का संकलन करता था, जो कि वर्तमान में  किसानों-पशुपालकों के कल्याण के लिए उठाए निर्णायक कदम है।



*मुख्यमंत्री ने किया महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण*

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मोती डूंगरी स्थित पार्क में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। लगभग 50 लाख रुपये की लागत से बनी यह प्रतिमा पंचधातु से निर्मित है। इसकी ऊंचाई साढ़े 12 फीट और वजन 2200 किलोग्राम है। मुख्यमंत्री ने यहां मौलश्री पौधे का रोपण भी किया। इस दौरान सर्व समाज द्वारा शर्मा का साफा पहनाकर एवं राजपूत समाज द्वारा तलवार भेंटकर अभिनंदन किया गया।
केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेयरी को बढ़ावा देने के लिए चार आयाम दिए हैं— महिला सशक्तिकरण, स्थानीय दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा, डेयरी की बुनियादी ताकत को मजबूत करना और निर्यात को बढ़ाना। उन्होंने मुख्यमंत्री का 23.26 करोड़ रुपये की सिलीसेढ़ पेयजल योजना का शिलान्यास करने और अलवर डेयरी के लिए 125 करोड़ रुपये का बजट आवंटित करने पर आभार जताया।
*उपस्थित गणमान्य व्यक्ति*
 जोराराम कुमावत, झाबर सिंह खर्रा, संजय शर्मा, जवाहर सिंह बेढम, जसवंत यादव, महंत बालकनाथ, रमेश खींची,  सुखवंत सिंह, देवी सिंह शेखावत, बलवीर छिल्लर, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित भाजपा के पदाधिकारी और जिले के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!