जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): पैरा पाॅवर लिफ्टिंग संघ जिला जयपुर के चुनाव 11 मई 2025 को सम्पन्न हुये। जिसमें जय वशिष्ठ को अध्यक्ष, समीक्षा जैन को सचिव और सुरेश कुमार जैन को कोषाध्यक्ष के साथ पूरी कार्यकारिणी को निर्विरोध घोषित कर गठन किया गया।
राजस्थान पैरा पाॅवर लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष एवं चुनाव पर्यवेक्षक नटवर सिंह और चुनाव प्रभारी सतीश कुमार गर्ग ने बताया कि पैरा पाॅवर लिफ्टिंग संघ जिला जयपुर के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से 80/24, पटेल मार्ग, मानसरोवर में सम्पन्न हुए। जिसमें वार्ड नंबर 81 जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) के पार्षद जय वशिष्ठ को अध्यक्ष, समीक्षा जैन को सचिव, सुरेश कुमार जैन को कोषाध्यक्ष, गोकुल सिंह, पूजा शर्मा, गणेश व्यास को उपाध्यक्ष, शिवराम चौधरी, नीरज कुमावत, सुरेन्द्र सिंह चौधरी को संयुक्त सचिव और धीरज कुमार खटीक, अशोक कुमार चौधरी को सदस्य पद के लिए निर्विरोध घोषित किया गया। सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को पद की शपथ दिलाई और पद ग्रहण करवाकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
नवनियुक्त अध्यक्ष जय वशिष्ठ ने पद ग्रहण के बाद सभी को धन्यवाद दिया और बहुत जल्द जयपुर में पैरा पाॅवर लिफ्टिंग के खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता आयोजित करवाकर उनकी प्रतिभा को एक नई पहचान दिलवाकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक आगे ले जाकर राष्ट्र का नाम रोशन करने की बात कही।
नवनियुक्त सचिव समीक्षा जैन ने बताया कि सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को साथ लेकर जल्द ही पैरा पाॅवर लिफ्टिंग संघ जिला जयपुर में खिलाड़ियों के विश्राम करने, भोजन व्यवस्था और अन्य उचित सुविधाएं उपलब्ध करवाकर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य से आगे की योजनाएं तैयार की जायेगी।
अन्त में पधारे हुये सभी सम्मानित सदस्यों का तिलक लगाकर, माला व साफा तथा दुपट्टा पहनाकर, मुंह मीठा करा सम्मान किया गया।