बानसूर (रमाकान्त शर्मा): राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा सड़क सुरक्षा पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ.सुरेन्द्र सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की मृत्यु होती है। करोड़ों लोग घायल होते हैं तों वहीं संकाय सदस्य डॉ.राकेश कुमार शर्मा ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन पर जोर दिया। उन्होंने वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग की सलाह दी। पैदल चलने वालों को जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करने की जानकारी दी। एनएसएस प्रभारी डॉ.इन्द्रजीत शेरसिया ने सड़क सुरक्षा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह किया। इस मौके पर योगेन्द्र कुमार उदय, राजेश कुमार जाट, सीता राम सहायक लेखाधिकारी सहित महाविद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।
3/related/default