निवाई (लालचंद सैनी): आर्यिका विशेषमति माताजी के सानिध्य में नसियां जैन मंदिर व बड़ा जैन मंदिर सहित शहर के 6 स्थानों पर दिगम्बर जैन महासमिति महिला अंचल एवं ईकाई के तत्वावधान में दस दिवसीय संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। महिला महासमिति की मंत्री शकुंतला छाबड़ा ने बताया कि शिविर 27 मई तक बच्चों के लिए धार्मिक संस्कार शिक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें सोमवार को शहर के 6 स्थानों पर विधिवत मंत्रोच्चार द्वारा भगवान महावीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करके शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि जैन समाज के मंत्री महावीर प्रसाद पराणा एवं अध्यक्षता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.रीना जैन ने की। शिविर के विशिष्ट अतिथि विज्ञातीर्थ अध्यक्ष सुनिल भाणजा, सुरेश कुमार, छुट्टन जैन, कांता देवी चंवरिया, अनिता हरभगतपुरा, हितेश छाबड़ा एवं संजय सोगानी रहे। शिविर में नसियां जैन मंदिर पाठशाला, इन्द्रा कॉलोनी जैन पाठशाला, बड़ा जैन मंदिर पाठशाला, भगत सिंह कॉलोनी शांतिसागर पाठशाला, चंद्रप्रभु पाठशाला बंपुई वालों की धर्मशाला एवं बिचला मंदिर जैन पाठशाला के बालक बालिकाओं को महासमिति महिला ईकाई के पदाधिकारियों एवं पाठशाला की शिक्षिकाओं द्वारा धार्मिक शिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें बालक बालिकाओं को दर्शन, पूजन सहित कई क्रियाओं के साथ अध्ययन करवाया जा रहा है। शिविर शुभारंभ से पूर्व शिविर संचालिका संगीता संघी, प्रियंका पराणा, अंजना ठोलियां, शशी सोगानी, आशा गिन्दोडी़, मंजुला काला, सीमा जैन, मुन्नी देवी भाणजा, विजया टोंग्या व सपना सोगानी ने बच्चों को नो बार णमोकार महामंत्र के साथ मंगलाचरण की पद्धति सिखाई। शिविर प्रभारी विमल जौंला ने बताया कि दस दिवसीय शिविर में नित्य बाल संस्कार की कक्षाएं नियमित चल रही है। सभी मंदिरों एवं शिविर स्थलों पर शिविरार्थियों में उत्साह नजर आ रहा है। इस अवसर पर शिक्षिका सलोनी जैन, मंजू चंवरिया, सीमा गिन्दोडी़, कंचन जैन, सपना संघी, खुशबू जैन, संतरा जैन, हेमा जैन, रवि जैन व मीनाक्षी भाणजा सहित कई शिक्षिकाओं ने शिविर स्थल पर बच्चों को बालबोध जैन धर्म का पाठ पढ़ाया।
3/related/default