कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): जिले में इन दिनों ओवरलोड को लेकर परिवहन विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है, जिससे ट्रांसपोटरों व वाहन मालिकों में हडक़म्प मचा हुआ है। विभाग ने पिछले 15 दिनों में ओवरलोड वाहनों के करीब 250 चालान काटे है, साथ ही बड़े वाहनों की ट्रालियों की 80 गाडिय़ों की बॉडी भी कटवाई है। कोटपूतली क्षेत्र में परिवहन विभाग की कार्यवाही के बाद हाइवे सहित कोटपूतली-नीमकाथाना मार्ग पर अब एक भी ओवरलोड वाहन नजर नही आ रहे है। हाईवे पर पहले भारी भरकंप डंफर, ट्रेलर ओवरलोड दिखाई देते थे, जो अब बिल्कुल नदारत है। ओवरलोड वाहनों की वजह से कोटपूतली क्षेत्र में आये दिन दुर्घटना व सडक़ों की हालत खराब होती रही है, साथ ही जाम जैसी स्थिति भी बनी रहती थी। विभाग की कार्यवाही के बाद अब सडक़ों पर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही बन्द होने से हल्के वाहन चालक आमजन व व्यापारी वर्ग ने राहत की सांस ली है। विभाग का कहना है क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों को किसी भी किमत पर नहीं चलने दिया जायेगा। विभाग के द्वारा आगे भी ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
*ट्रांसपोर्टरों ने डीटीओ को सौंपा ज्ञापन*
परिवहन विभाग की लगातार कार्यवाही से जिले के सभी ट्रांसपोर्टरों ने जिला परिवहन अधिकारी सुनील सैनी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही बताया कि हमारे द्वारा ओवरलोड संचालित करने के लिए जो अनाधिकृत रूप से परिवर्तन किया गया था उसको हटाकर ही वाहन संचालित किये जायेगें।