खैरथल शहर के पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर (ब्यूरो): किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए लगातार भांति भांति की मॉक ड्रिल का अभ्यास निरंतर जारी है। इसी क्रम में खैरथल जिला प्रशासन के द्वारा शहर के किशनगढ़ रोड स्थित पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने की एक काल्पनिक घटना को दर्शाया गया, जिसके तहत सभी संबंधित विभागों को तुरंत सूचना दी गई थी। आदेश अनुसार, फायर ब्रिगेड, पुलिस, एंबुलेंस व अन्य आपातकालीन सेवाएं समय पर मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की प्रक्रिया का अभ्यास किया गया। इस मॉक ड्रिल के अभ्यास के दौरान जिला कलेक्टर किशोर कुमार, एडिशनल एसपी रतन लाल भार्गव, सीएमएचओ डॉ.अरविंद गेट, पुलिस कर्मी सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे और पूरी कार्यवाही की निगरानी की। मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय की क्षमता को परखना था। प्रशासन ने इसे सफल अभ्यास बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने की बात कही।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!