अलवर (ब्यूरो): गोविन्दगढ़ कस्बे में अमृत भारत योजना के अंतर्गत चार करोड छब्बीस लाख रुपए की लागत से बने रेलवे स्टेशन का वर्चुवल वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए गोविन्दगढ़ रेलवे स्टेशन का वर्चुवल उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस कार्यक्रम में अलवर सांसद एवम केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के प्रतिनिधि के रूप में रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह मौजूद रहे। विधायक सुखवंत सिंह का रेल्वे के हाकम सिंह डिप्टी चीफ इंजीनियर, संजीव जाटव एसीएम, रेलवे मण्डल आगरा ने शौल ओढ़ाकर तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओजस्वी भाषण दिए। वहां मौजूद लोगों ने भारत माता की जय के ओजस्वी नारे लगाए। कार्यक्रम के अंत में स्काउट गाइड ने तिरंगा रैली निकाली, जिसका तिरंगा झंडा दिखाकर रामगढ़ विधायक ने उद्घाटन किया। इस मौके पर तहसीलदार राजेंद्र कुमार यादव, मक्खन लाल मीणा मण्डल निरीक्षक, हंसराज वर्मा स्टेशन अधीक्षक, रविंद्र शर्मा भाजपा नेता गोबिंदगढ़, लाखन दत्त शर्मा, एडवोकेट रामगढ़ भगवान सैनी, मंडल अध्यक्ष रामगढ़ परमजीत सिंह, जिला महामंत्री अल्पसंख्यक भाजपा मोर्चा कृष्णकांत जैन, गुरनाम सिंह, संदीप त्रिपाठी ने मंच संचालन किया।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन
By -
May 22, 2025
0
Tags: