जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): टोस्टमास्टर्स इंटरनेशनल ने एसकेआईटी जयपुर को उनके सदस्यों की सहभागिता बढ़ाने और टोस्टमास्टर्स कार्यक्रम के सतत समर्थन के लिए मान्यता प्रदान की है। एसकेआईटी टोस्टमास्टर्स क्लब एक ऐसा मंच है, जहाँ सदस्य अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर संवाद और नेतृत्व कौशल को एक सहयोगात्मक वातावरण में विकसित और सशक्त करते हैं।
यह पुरस्कार 22 मई 2025 को टोस्टमास्टर्स इंटरनेशनल की द्वितीय उपाध्यक्ष डिस्टिंग्विश्ड टोस्टमास्टर (DTM) गौरी शेषाद्रि द्वारा एसकेआईटी के निदेशक जयपाल मील और निदेशक अकादमिक प्रोफेसर एसएल सुराणा को प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों एवं एसकेआईटी टोस्टमास्टर्स क्लब के सदस्यगण भी उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए डिस्टिंग्विश्ड टोस्टमास्टर गौरी शेषाद्रि ने कहा: “प्रभावी संप्रेषण वह आधारशिला है, जो एक अधिक आशाजनक और प्रबुद्ध भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है।”
*टोस्टमास्टर्स का संवाद और नेतृत्व पाठ्यक्रम संगठन के सदस्यों को निम्नलिखित क्षमताओं से सुसज्जित करता है*
* प्रभावी बैठकों का संचालन।
* समय प्रबंधन का अभ्यास।
* सुनने के कौशल को बेहतर बनाना।
* प्रस्तुति कौशल को निखारना।
* टीम सहयोग को सशक्त बनाना।
* सफल टीमों का मार्गदर्शन करना।
इस अवसर पर एसकेआईटी के निदेशक ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यद्यपि सम्मान हमारे प्रयासों का मूल उद्देश्य नहीं है, फिर भी यह निःसंदेह हमें और अधिक उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करता है। कार्यक्रम के समापन पर एसकेआईटी टोस्टमास्टर्स क्लब के अध्यक्ष टोस्टमास्टर शिवांश दाधीच ने कहा कि हम उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अडिग हैं और अपने परिश्रमी सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, जिनके निरंतर प्रयासों से यह संभव हुआ है। डिस्ट्रिक्ट 98 में 100 से अधिक क्लब सक्रिय हैं, जिनमें से अनेक संगठन प्रायोजित क्लब हैं।