जयपुर (योगेश शर्मा): स्टेपिंग स्टोन्स पब्लिक स्कूल, मालवीय नगर में गुरुवार को समर कैंप का शुभारम्भ हुआ। अगले एक महीने तक आयोजित होने वाले इस समर कैंप का उद्घाटन जयपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी और बिजनेसमैन राजीव अरोड़ा द्वारा किया गया। राजीव अरोड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि करियर निर्माण के लिए यह रचनात्मक गतिविधियां बहुत सहायक सिद्ध होती हैं। उल्लेखनीय है कि मालवीय नगर के सेक्टर-11 में नारायणा हेल्थ, आडवाणी चेरिटेबल ट्रस्ट और कान्हा जी हेल्थ फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समर कैंप के माध्यम से स्थानीय बालकों को सेल्फ डिफेंस, डांस, मेहंदी, नेल आर्ट, इंग्लिश स्पीकिंग, योग आदि प्रशिक्षण दिए जाएंगे। विद्यार्थी अपनी रुचि अनुसार किसी भी श्रेणी में आवेदन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
गुरुवार को समर कैंप के उद्घाटन कार्यक्रम में राजीव अरोड़ा के साथ ही हरदीप सिंह चहल, बीपी जैन, मदन कड़वासरा, हितेश आडवाणी, घनश्याम मुलानी तथा स्कूल के डायरेक्टर, स्टाफ व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।