कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वाधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर में शनिवार को ध्वजारोहण कर शिविर निदेशक मनोरमा यादव ने शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि कोटपूतली में स्काउट गाइड के तत्वाधान में आयोजित किये जा रहे अभिरुचि शिविर से बालकों को ना केवल सीखने का मौका मिल रहा है बल्कि सर्वांगीण विकास हो रहा हैं। बालक इस अभीरुचि शिविर के माध्यम से अपने कौशल का विकास कर रहे हैं। स्थानीय संघ के प्रभारी एडीसी एवं सीबीईओ भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि शिविर में 150 बालक बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अवकाश के समय का सदुपयोग करते हुए ये सभी बालक-बालिकायें अपनी-अपनी अभिरुचियों को निखार रहे हैं। शिविर में इंग्लिश स्पोकन, पेंटिंग, हारमोनियम वादन, कम्प्यूटर, मेहंदी, सिलाई, ब्यूटीशियन, जूडो कराटे, योग आदि विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर निदेशक मनोरमा यादव ने 25 मई से आने वाले नौतपा को देखते हुये बालकों को इससे बचाव के तरीके बतायें। वहीं शिविर स्टॉफ को भी शिविर समय में दोपहर 10.30 बजे तक बालकों को छोडऩे हेतु निर्देश दिये। संचालन असिस्टेंट लीडर ट्रेनर स्काउट सीताराम गुप्ता ने किया। इस दौरान शिविर संचालक अतुल कुमार आर्य, जयसिंह, पप्पू यादव, दिग्विजय सिंह, देवराज कुमावत, संदीप जांगिड़, राजकुमार पालीवाल, सुरेंद्र सैनी, रजत सैनी, शबनम, फरीन सहित दक्ष प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
बच्चों का हो रहा है सर्वांगीण विकास, ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर जारी
By -
May 24, 2025
0
Tags: