निवाई (लालचंद सैनी): शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता रवाना हुए। बजरंग दल प्रखंड के प्रखंड संयोजक राकेश खारोल ने बताया कि अलवर में शनिवार से बजरंग दल युवा शौर्य प्रशिक्षण वर्ग शुरू होगा। प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने के लिए निवाई से भी कार्यकर्ता गए हैं। सात दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण वर्ग में प्रांत के कार्यकर्ताओं को शारीरिक व मानसिक व्यायाम के साथ राष्ट्र भक्ति का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बजरंग दल शौर्य प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग में कठिन दिनचर्या में बड़ी मेहनत व लगन से योगासन, व्यायाम, दंड, आदि का कड़ा अभ्यास होगा।
राकेश खारोल ने शिविर मे भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं से कहा कि सप्ताह भर मे यहां जो प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, उसको अपने जीवन मे उतारना होगा, यह प्रशिक्षण बहुत जरूरी है। जब भी देश को जरूरत पड़ी, राष्ट्रवादी संगठनों ने कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया है। राकेश खारोल ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए बजरंग दल की स्थापना हुई है। राम मंदिर आंदोलन में बजरंग दल की प्रमुख भूमिका थी। मुकेश खटाणा ने बताया कि आतंकवाद की धमकी के बाद भी बर्फानी अमरनाथ यात्रा की बजरंग दल ने सफलता पूर्वक शुरुआत की। इस अवसर पर महेन्द्र पोसवाल, सुरेश बैंसला, बजरंग दल के लोकेश चौधरी, संजय शर्मा, मनराज मीणा, रोहित वर्मा, अजय सैनी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।