निवाई (लालचंद सैनी): गांव चनानी में बीजाष्ण माताजी के विशाल मेले के आयोजन को लेकर सोमवार को जागरण व भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। सरपंच रमेशचन्द यादव ने बताया कि मंगलवार को विशाल मेले में दूर दराज के गांवों से आए यात्री माताजी के दर्शन कर मनोकामना सिद्ध करते है।
3/related/default