झुंझुनू/भरतपुर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक रहे, वर्त्तमान में भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस मृदुल कच्छावा का लायंस क्लब झुंझुनू एवं श्रीश्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में उनके भरतपुर ऑफिस में स्वागत अभिनंदन किया गया। जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डाॅ.डीएन तुलस्यान ने बताया कि लायंस क्लब झुंझुनूं एवं श्रीश्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के सदस्य भरतपुर में आयोजित लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने भरतपुर आए थे, जहां उन्होंने एसपी मृदुल कच्छावा से शिष्टाचार भेंटकर उन्हें शाॅल एवं दुपट्टा ओढाकर झुंझुनूं की यादों के उनके कुछ फोटोज भेंट किये। डाॅ.डीएन तुलस्यान ने बताया कि झुंझनू में आईपीएस मृदुल कच्छावा के कार्यकाल में जिला पुलिस प्रशासन ने विकास के नए आयाम स्थापित किए, कानून व्यवस्था उन्होंने टीम भावना के साथ बख़ूबी संभालकर रखी, वर्तमान में भरतपुर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का जिला है, जहां उनकी काबिलियत के लिए उन्हें पोस्टिंग दी गई है। इस अवसर पर एमजेएफ लाॅयन श्रवण केजडीवाल, एमजेएफ लाॅयन नरेन्द्र व्यास, शिव कुमार जांगिड़, डॉक्टर देवेन्द्र सिंह शेखावत एवं अशोक सौनी उपस्थित थे।
3/related/default