भाजपा नगर मंडल ने निकाली तिरंगा यात्रा

AYUSH ANTIMA
By -
0



झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी अड्डों को नष्ट कर विजय प्राप्त करने के लिए भारतीय सेना द्वारा दिखाए गए शौर्य, साहस और पराक्रम को वंदन करने के लिए भाजपा नगर मंडल कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को बगड़ रोड स्थित श्री गणेश मंदिर से प्रारंभ होकर तिरंगा यात्रा का समापन शहीद इन्द्र सिंह स्मारक पर किया गया। शहरवासियों व कार्यकर्ताओ ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, वंदे मातरम् व पाकिस्तान मुर्दाबाद के उदघोष लगाते हुए जोश व उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा लेकर शहीद इंद्र सिंह स्मारक पहुंचे, जहाँ शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बोलते हुए राकेश शर्मा बगड़ ने कहा कि आज दुनिया ने नए भारत के सामर्थ्य को देखा है। पहलगाम में 28 निर्दोष पर्यटकों की कायराना तरीके से की गई निर्मम हत्या के विरोध में भारत की मजबूत सरकार के नेतृत्व में भारतीय सेना ने मात्र 80 घंटे में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। विश्व के सबसे मजबूत नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कहा वो करके दिखाया। पाकिस्तान में अंदर घुसकर नो आतंकी ठिकानों सहित पाकिस्तान के कई एयरबेस को नेस्तनाबूत करते हुए पाकिस्तान को औक़ात दिखा दी। इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश सहल, द्वारका प्रसाद सैनी, पार्षद बुधराम सैनी, विजय कुमार सैनी, सोशियल मीडिया जिला संयोजक चंद्र प्रकाश शुक्ला, पूर्व जिला मंत्री संजय मोरवाल, आईटी जिला संयोजक सौरभ सोनी, प्रवीण स्वामी, पंकज टेलर, बिहारी सैनी, मण्डल उपाध्यक्ष ताराचंद सैनी, जगदीश गोस्वामी, रामनिवास सैनी, नगर मंत्री सम्पत सिंह तंवर, जय प्रकाश चौधरी, श्रीराम सैनी, नंदलाल सैनी, कपिल सोनी, महेन्द्र सोनी मणि विहार, हरिकिशन शुक्ला, अनिल जोशी, ज्योति प्रकाश शर्मा, सुनील सैनी, दयाराम सैनी सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!