जिला टॉपर छात्रा नैन्सी यादव का विधायक ने किया सम्मान

AYUSH ANTIMA
By -
0


बानसूर (रमाकान्त शर्मा): स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने बानसूर के मरुधर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा नैन्सी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में 99.17% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम व प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने वाली ग्राम भूपसेडा़ निवासी नैन्सी यादव के घर पहुंचकर छात्रा को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया व मुंह मीठा करवाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। शेखावत ने कहा कि नैन्सी की इस उपलब्धि ने पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। उनके घर आकर उन्हें सम्मानित करना मेरे लिए गर्व की बात है। वह युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। आपको बता दें कि ‌नैन्सी के पिता ज्योति कुमार महनपुर राजकीय विद्यालय और माता सरलिता यादव हरसौरा राजकीय विद्यालय में कार्यरत हैं। बानसूर के मरुधर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा नैन्सी ने बताया कि उसने पूरे साल का टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई की। छात्रा नैंसी आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!