निवाई (लालचंद सैनी): भारतीय एयरफोर्स से रिटायर्ड पूर्व फोजी राधाकिशन शर्मा खणदेवत का बुधवार की रात को निधन हो गया। अजय शर्मा के पिता स्व.राधाकिशन शर्मा को एयरफोर्स के जवानों द्वारा उनके निवास पर सम्मान के साथ सलामी दी। जवानों ने तिरंगा भेट कर श्रद्धांजलि दी। सलामी के बाद निवाई झिलाय रोड पर स्थिति मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कई जवान व नागरिक मौजूद थे।
3/related/default