बानसूर (रमाकान्त शर्मा): कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत माॅंची मीरापुर में शुक्रवार को शहीद हवलदार किशनलाल गुर्जर की प्रतिमा अनावरण समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उधोग मंत्री शकुंतला रावत करेगी। समारोह में सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर, पूर्व मंत्री हेमसिंह भडा़ना, पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, नांगल चौधरी विधायक मंजू चौधरी, बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत, विराटनगर पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर, खेतड़ी पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, बानसूर प्रधान सुमन सुभाष यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इस दौरान जयवीर भाटी एंड पार्टी द्वारा देश भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। आपको बता दें कि 7 दिसम्बर 2019 को 19 राजपूत पोस्ट जैसलमेर में अपनी सेवाएं देते हुए जवान किशन लाल गुर्जर शहीद हो गए थे।
3/related/default