ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, आपसी रंजिश को लेकर की गई थी युवक की हत्या*

AYUSH ANTIMA
By -
0

अलवर (ब्यूरो): किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र के गांव झिरण्डिया के जंगलों में गत दिनों एक व्यक्ति का नग्न अवस्था में अधजला शव मिला था। शव की जांच कर रही किशनगढ़ बास थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने किशनगढ़ बास थाने पर प्रेस वार्ता कर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया। खैरथल-तिजारा जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व किशनगढ़ बास डीएसपी राजेंद्र निर्वाण सहित थानाधिकारी जितेंद्र शेखावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि गत चार मई को झिरण्डिया गांव से बाहर खेडला गांव को जाने वाली रोड़ के पास रविन्द्र जाट के खेत मे एक व्यक्ति की नग्न अवस्था में केमिकल से अधजली हुई व एक हाथ कटी हुई लाश पड़ी हुई मिली थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। झिरण्डिया सरपंच श्रीमती सीमा देवी प्रतिनिधि अशोक कुमार ने पुलिस को गांव के खेतों में एक युवक का अधजला शव मिलने सूचना की दी थी। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश व लाश की शिनाख्तगी करने के निर्देश दिए गये। रतनलाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खैरथल-तिजारा के सुपरविजन एवं राजेन्द्र सिंह निर्वाण आरपीएस वृताधिकारी वृत किशनगढ़बास के द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया गया।
मोके पर एफएसएल टीम का विजिट करवाया गया। साईबर सैल व पुलिस थाना किशनगढ बास की संयुक्त टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आसपास के करीब 200 कैमरे चैक किये गये तथा तकनीकी सहायता संदिग्ध कार व मोटरसाईकिल का पीछा करते हुये बुपनिया थाना बादली जिला झज्जर हरियाणा पहुंचे, जहां मृतक की जली हुई लाश के फोटो दिखाये गये व पुलिस थाना बादली जिला झज्जर हरियाणा में जाकर पूछताछ की गई तो 4 मई 2025 को मनोज की गुमशुदगी दर्ज मिली, जिसकी प्रति प्राप्त कर वारिसान से संपर्क किया गया। मृतक की पहचान मनोज पुत्र श्रीओम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी बुपनिया थाना बादली जिला झज्जर हरियाणा के रूप में की गई। आरोपियों के बारे में पूछताछ कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जाकर आरोपी इन्द्रपाल उर्फ भोला पुत्र तिलक चन्द वर्मा जाति सुनार उम्र 30 साल निवासी बुपनिया थाना बादली जिला झज्जर हरियाणा व शक्ति कुमार पुत्र धनीराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी बुपनिया थाना बादली जिला झज्जर हरियाणा को गिरफतार किया गया। आरोपियों से की गई पूछताछ से ज्ञात हुआ कि मृतक मनोज व आरोपी एक ही गांव बुपनिया थाना बादली जिला झज्जर हरियाणा के निवासी थे तथा पुरानी रंजिसवश दिनांक 3 मई 2025 को सांयकाल गांव बुपनिया में ही हत्या कर लाश को कार में डालकर एक मोटरसाईकिल से आगे आगे चलकर पुलिस की रैकी करते हुये गांव झिरंडिया में सुनशान जगह पटककर मृतक की पहचान छुपाने के लिए पेट्रोल व केमिकल डालकर लाश को जला दिया। मृतक के दाहिने हाथ पर बने टेटू को मिटाने के लिये धारदार हथियार से हाथ काट दिया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय जाकर पुलिस रिमांड लिया जाकर गहन पूछताछ जारी है। इस घटना में अन्य शामिल आरोपियो की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि आरोपियों की झिरंडिया गांव में रिश्तेदारी हैं और यहां उनका आना जाना लगा रहता था, इसलिए उन्होंने पहचान छुपाने के लिए झिरंडिया गांव के खेत में युवक को केमिकल डालकर जलाया था। उक्त कार्रवाई की सराहना करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने किशनगढ़ बास थाना पुलिस और टीम में शामिल सभी जवानों को बधाई दी। उक्त कार्रवाई में किशनगढ़ बास थाना पुलिस के रघुवर गुर्जर कांस्टेबल की विशेष भूमिका रही हैं।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!