बानसूर (रमाकान्त शर्मा): कस्बे के निकटवर्ती ग्राम ज्ञानपुरा में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें विधायक देवीसिंह शेखावत के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। विधायक शेखावत ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह तिरंगा यात्रा बानसूर विधानसभा के सभी मंडल स्तर, गांव और ढाणियों में भी निकाली जाएगी। विधायक ने कहा कि तिरंगा यात्रा राष्ट्र की एकता और सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की नारीशक्ति के संकल्प का प्रतीक बतते हुए कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवाद के ठिकानों को नष्ट कर यह साबित कर दिया है कि नया भारत मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। इस मौके पर अशोक शेखावत, नागेंद्र चेनपुरिया, सुरेश ज्ञानपुरिया, मनोहर लाल नायक, अजीत शेखावत सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
3/related/default