बानसूर (रमाकान्त शर्मा): क्षेत्र में इन दिनों बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। आए दिन बेखोफ बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम दें रहें हैं। ताजा मामला कस्बे के जाट छात्रावास से सामने आया हैं, जहां नशे में धुत्त बदमाशों ने छात्रावास में घुसकर विधार्थियों के साथ मारपीट कर भवन में तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए, जिसको लेकर पीड़ित ने बानसूर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी विनोद चौधरी मंडीजा बसई ने बताया कि शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजे जाट छात्रावास के सामने विक्की शेखावत, गोविंद सिंह, महावीर सिंह, नरेंद्र, कैलाश, अजय, कृष्ण , सुनील, हरिराम खड़े थे और बुलेट बाईक के साइलेंसर से तेज आवाज आ रही थी। जिसको सुनकर छात्रावास के बच्चे बाहर आए तो देखा कि यह लोग शराब पार्टी कर रहे थे। जब बच्चों ने शराब पार्टी करने के लिए मना किया तो इन लोगों ने बच्चों के साथ गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने एक बच्चे को उठाकर झाड़ियों में फेंक दिया और बंटी पलसाना के सिर में रॉड से हमला करने का प्रयास किया और गला पकड़कर जान से मारने की कोशिश की, साथ ही मोबाइल लेकर फरार हो गए। कुछ समय बाद एक पिकअप गाड़ी में 20-25 लोग और आए और छात्रावास में अंदर घुसकर अन्य बच्चों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसमे विनोद जाट, बंटी पलसाना सहित एक अन्य विधार्थी घायल हो गए, जिनका कोटपूतली के निजी अस्पताल में उपचार जारी है। परिवादी ने बदमाशों पर मोबाइल व कूलर ले जाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
क्षेत्र में बदमाश बेखौफ, शराब के नशे में छात्रावास में घुसकर की तोड़फोड़
By -
May 17, 2025
0
Tags: