बानसूर (रमाकान्त शर्मा): राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनपुर में 15 दिवसीय समाज सेवा शिविर का शुभारंभ शनिवार को प्रधानाचार्य धीरज कुमार यादव के निर्देशन में हुआ। शिविर प्रभारी प्रदीप कुमार सेन ने बताया कि 17 मई से 31 मई तक चलने वाले इस शिविर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। शिविर के प्रत्येक दिन की शुरुआत प्रार्थना सभा व व्यायाम प्रदर्शन के साथ होगी। शिविर के दौरान राष्ट्रीय एकता व सद्भावना पर सेमीनार, महापुरुषों की जीवनी पर व्याख्यान, देशभक्ति गायन कार्यक्रम, सार्वजनिक स्थलों की सफाई व सौंदर्यीकरण, पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के लिए जागरूकता रैली एवं हरियालों राजस्थान अभियान के तहत पेड़-पौधों की रोपाई व उनकी देखभाल की जाएगी। इसके साथ ही गर्मी के मौसम को मध्य नजर रखतें हुए राहगीरों के लिए प्याऊ व बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए जाएंगे। इस मौके पर छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
3/related/default