निवाई (लालचंद सैनी): शिवाजी कॉलोनी में विद्युत वोल्टेज कम आने से फ्रिज, कूलर, पंखे व एसी सहित कई उपकरण नहीं चल रहे है। जिससे कॉलोनी वासियों को इस भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी वासियों ने बताया कि कॉलोनी में करीब एक सप्ताह से विद्युत सप्लाई पूर्ण रूप से नहीं हो पा रही है। पावर में कमी होने के कारण फ्रिज, कूलर, पंखे व एसी सहित कई उपकरण शोपीस बने हुए हैं। जिससे कॉलोनी वासी एवं बच्चों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जिन विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही है, उनको तेज गर्मी से पढाई में व्यवधान हो रहा है। लाइट का पावर कम आने के कारण पानी की सप्लाई भी नहीं हो पा रही है, जिससे कॉलोनी वासियों में विद्युत विभाग के विरूद्ध आक्रोश व्याप्त है।
विद्युत वोल्टेज कम आने से फ्रिज, कूलर, पंखे व एसी बने हुए है शोपीस, कॉलोनी वासियों में आक्रोश
By -
May 19, 2025
0
Tags: