भाजपा नेता बबलू चौधरी का भव्य अभिनंदन

AYUSH ANTIMA
By -
0

झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): भाजपा नेता बबलू चौधरी के निज आवास पर गुरुवार को जन आभार सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान जिन गांवों को नगर परिषद सीमा से पृथक किया गया है, वहां के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने बबलू चौधरी को सम्मानित करते हुए उनका आभार प्रकट किया। बबलू चौधरी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उपचुनाव में आपने मेरे कहने से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाया, अब मैं आपके साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्येय है कि पंक्ति के अंतिम छोर के व्यक्ति को भी मुख्यधारा में शामिल किया जाए, मैंने इसकी पालना करते हुए आपकी बात सुनी और आगे कार्य किया। झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों को उनकी भावना के खिलाफ नगर परिषद में जोड़ा गया, जिसकी पीड़ा उन्होंने मेरे सामने रखी। इसके बाद मैंने मुख्यमंत्री भजन लाल जी शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात करके इस समस्या का हल करने का आग्रह किया। उन्होंने मेरे आग्रह को स्वीकार कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई और इन्हें पंचायतीराज व्यवस्था के अंतर्गत ही रखा। यदि ये गांव नगर परिषद में शामिल हो जाते तो बिजली की प्रति यूनिट के लिए इन्हें सवा दो या ढाई रुपए का शुल्क चुकाना पड़ता। शहरी क्षेत्रों से इन गांवों की लंबी दूरी है, लिहाजा सरकारी कामकाज के लिए शहर आना जाना पीड़ादायक होता लेकिन अब गनीमत की बात है कि इनके पक्ष में फैसला हुआ और इन्हें राहत मिली। बबलू चौधरी ने आगे कहा कि जैसे रोशनी के लिए दीपक की बाती खुद को जला देती है, ठीक उसी तरह का त्याग हमने विधानसभा के उपचुनाव के दौरान किया। लेकिन स्थानीय विधायक, उनके पुत्र और उनके दामाद ने बीते 6 महीनों में जनभावनाओं से खिलवाड़ किया। कुछ जनप्रतिनिधियों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए और भाजपा के जिन कार्यकर्ताओं की वजह से वह विजयी बने उन्हें ही प्रताड़ित किया जा रहा है। हालांकि, प्रदेश के मुखिया भजन लाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जनभावनाओं का सम्मान रखा और जनता के हित में कई गांवों को नगर परिषद परिसीमन से बाहर किया। बबलू चौधरी ने कहा कि ट्रक यूनियन के साथियों के साथ मैंने प्रदेश अध्यक्ष जी से भी मुलाकात की है, जल्द ही इनकी समस्याओं का समाधान होगा। इस मौके पर भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश गजराज, आबुसर सरपंच रोहिताश्व, पूर्व पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मीचंद कुलहरि, उदावास सरपंच महावीर सिहाग, देरवाला सरपंच राकेश मोटसरा, समाजसेवी रामकुमार बेनीवाल, चनाना सरपंच चरण सिंह, पूर्व सरपंच महिपाल सिंह, पूर्व सरपंच अजय कुमार, पूर्व सरपंच जयराम भैड़ा, पूर्व सरपंच बनवारी गोठवाल, भड़ौंदा कलां सरपंच सुरेंद्र, ट्रक यूनियन अध्यक्ष सत्यप्रकाश, ट्रक यूनियन प्रवक्ता विकास पायल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य धर्मसिंह झाझड़िया, पंचायत समिति सदस्य सुनील बुरड़क, प्रवीण स्वामी, आशुसिंह, कुलदीप सिंह कालीपहाड़ी, यादवेंद्र सिंह राठौड़, पंकज टेलर, राकेश सहल, हरिसिंह महला, मनोहर शर्मा, विकास पुरोहित, मुकेश उत्तरासर, संदीप सैनी, रामकिशन डारा, ज्योति प्रकाश शर्मा, दीपक स्वामी, शंभुदयाल नेहरा, प्रदीप झाझड़िया, योगेंद्र कुंडलवाल, राजू मारिगसर समेत कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग शामिल हुए। मंच का संचालन सतपाल भैड़ा ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!