झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): झुंझुनू प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित चूणा चौक राणी सती रोड स्थित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 12वीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परीणाम उत्कृष्ट व शत प्रतिशत रहा। स्कूल प्रिंसिपल डॉ.अजय कुमार ने बताया की स्कूल टॉपर हर्ष वर्मा ने 85% अंक प्राप्त किए व स्कूल द्वितीय टॉपर काकुल शर्मा ने 82% अंक प्राप्त किए। दो विद्यार्थियों ने IP विषय में पूरे 100 अंक प्राप्त किए है। स्कूल के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। स्कूल कार्यकारिणी अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता, सचिव परमेश्वर लाल हलवाई, एडवोकेट श्रवण केजडीवाल, सीए मनीष मित्तल, सीए पवन केडिया, डॉ.डीएन तुलस्यान, हरीश तुलस्यान, अमित जगनानी, नरेंद्र वर्मा, संजीव मोदी, श्रीकान्त पंसारी, मुकेश गुप्ता सहित अन्य जन ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व स्टाफ को बधाई व शुभकामनायें दी। इस अवसर पर स्कूल वाइस प्रिंसिपल अनिता महमिया, अनिल गोड़, धीरज जैन, विनय शर्मा, विशाल शर्मा, सुमन, सुनील योगी व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
12वीं बोर्ड परीक्षा में एबीएन स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा
By -
May 22, 2025
0
Tags: