झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य कर्नल केसरी सिंह शुक्रवार को झुंझुनूं पहुंचे। अपने एक दिवसीय दौरे के तहत उन्होंने कलेक्ट्रेट में आयोजित वरिष्ठ निजी सचिव पद के लिए वर्ष 2024-25 की विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक की अध्यक्षता की। विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में कलेक्ट्रेट के निजी सचिव राम सिंह पूनिया को वरिष्ठ निजी सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया। इस दौरान कर्नल केसरी सिंह ने कहा कि विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया को निष्पक्षता और पारदर्शिता से सम्पन्न करने एवं योग्य कर्मचारियों को समय पर पदोन्नति मिलना सरकारी तंत्र की कार्यक्षमता को और बेहतर बनाता है। डीपीसी बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह, लेखाधिकारी जगदीश नायक मौजूद रहे।
आरपीएससी सदस्य कर्नल केसरी सिंह आये झुंझुनू: डीपीसी प्रक्रिया में लिया भाग
By -
May 30, 2025
0
Tags: