झुन्झुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): स्थानीय श्री खेमी शक्ति ट्रस्ट झुन्झुनू द्वारा गर्मी के मौसम में बेसहारा एवं आवारा पशुओं के लिए पानी पीने के लिए 500 खेळ का वितरण शनिवार को प्रातः 11.00 श्री खेमी शक्ति मंदिर प्रांगण में किया गया। अतिथिगण द्वारा प्रतीक रूप से एक खेळ में पानी भर कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झुंझुनूं विधानसभा के विधायक राजेन्द्र भाम्बू, झुंझुनूं के जिला कलेक्टर रामावतार मीणा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत मंदिर ट्रस्ट की ओर से माल्यार्पण के साथ साॅफा एवं साॅल ओढ़ाकर किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन आत्माराम जांगिड़ ने किया। सभी आगन्तुकों का धन्यवाद जेजेटी युनिवर्सिटी के बालकिशन टीबड़ेवाला ने दिया।
मुख्य अतिथि राजेन्द्र भाम्बू एवं रामावतार मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस भीषण गर्मी के समय में जगह जगह पशुओं एवं मवेशियों के लिए खेळी रखा जाना बडा ही पुण्य का कार्य है, इसकी इस मौसम में सख्त आवश्यकता थी, जिसे मंदिर ट्रस्ट ने पूरा किया है। उन्होंने मंदिर ट्रस्ट का आभार भी जताया कि उनके कहने से उन्होंने इस पुण्य कार्य को सम्पन्न किया। जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी रमाकांत जी टीबडेवाला मुंबई प्रवासी ने बताया कि गर्मी के मौसम में ट्रस्ट की ओर से पीने के पानी के लिए 500 खेळ जहां जंहा भी आवश्यकता होगी, वहां लगवाई जाएगी, जिससे कि पशु पानी पी सकें। कार्यक्रम को गरिमामयी रूप से सम्पन्न करवाने में मन्दिर ट्रस्ट के मंत्री श्याम सुन्दर टीबडा, आनंद टीबडा, संजय टीबडा, दीपक टीबडा एवं ओमप्रकाश केडिया इस्लामपुर सहित अन्य भक्तजन का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर पशुपालन अधिकारी डॉ.महेश, डॉ.शिवरतन, डॉ.अरुना सिहाग, प्रमोद खण्डेलिया, नेमी अग्रवाल, सुभाष क्यामसरिया, रघुनाथ पोद्दार, प्रदीप पाटोदिया, सीए मनीष अग्रवाल, विनोद सिंघानिया, गणेश हलवाई चिडावावाला, डॉ.डीएन तुलस्यान, विपिन राणासरिया, राजकुमार मोरवाल, अजीत राणासरिया, विपुल छक्कड, शिवचरण पुरोहित, उमाशंकर मंहमिया, राम गोपाल मंहमिया, बंटी टीबड़ा, डाक्टर दिलीप मोदी, बंटी मोदी, नारायण प्रसाद जालान, अशोक तुलस्यान, अनिल गुप्ता, संजय नांगलिया, कैलाशचंद्र सिंघानिया, सुरेन्द्र शर्मा, अशोक केडिया, रोहिताश्व बंसल, सीए मनीष मित्तल, रवि गुप्ता, राजेश ढेढ़िया, अमित पांडे एवं सत्यदेव दडिया सहित अन्य गणमान्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।