बगड़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): महान संत श्री दादू दयाल जी महाराज के 422वें महानिर्वाण दिवस पर ऋषिकेश स्थित श्री दादू महानंद आश्रम में सात दिवसीय आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। यह पावन अवसर श्रीश्री 108 पूज्य महामंडलेश्वर डॉ.स्वामी अर्जुनदास जी महाराज, बगड़ (झुंझुनूं) के दिव्य सान्निध्य में संपन्न हुआ। महंत रामनिवास स्वामी पौ धाम, संस्था अध्यक्ष महंत जयरामदास स्वामी, संस्था मंत्री नंदलाल स्वामी, उपाध्यक्ष केशव दास स्वामी, कोषाध्यक्ष बंशीदास स्वामी, महंत अशोक स्वामी, थामायत शंकर स्वामी, डॉ.सोमदास स्वामी, डॉ.दयाराम स्वामी, महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास, रोहित स्वामी, महंत मनोज स्वामी झुंझुनूं, हरिद्वार व्यवस्थापक भारत भूषण, ऋषिकेश व्यवस्थापक धर्मवीर दादूपंथी सहित अनेकों जन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत त्रिवेणी घाट से एक भव्य नगर कीर्तन और शोभायात्रा से हुई, जिसमें श्रीदादू वाणी जी के गुरुग्रंथ को सजाकर श्रद्धालुओं के साथ आश्रम तक लाया गया। शोभायात्रा में भक्तों ने भजन-कीर्तन करते हुए पूरे मार्ग को भक्तिमय वातावरण से भर दिया। श्री दादू महानंद आश्रम में सत्संग, कीर्तन और आरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में साधु-संतों, श्रद्धालुओं और स्थानीय भक्तों ने भाग लिया। समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे कार्यक्रम में श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रीदादू दयालु महासभा जयपुर संस्था द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया ।
3/related/default