जयपुर/निवाई (लालचंद सैनी): सांगानेर सीतापुरा स्थित एमके टेलरिंग हाउस (रामाज कुर्ती) में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एमके टेलरिंग के मोहित टेलर ने बताया कि माता-पिता की शादी की 40वीं सालगिरह पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर भगवान महावीर केंसर हॉस्पिटल, महात्मा गांधी अस्पताल एवं स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के सहयोग से युवाओं ने जोश एवं उत्साह से भाग लेकर 120 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का आयोजन पिछले 16 साल से किया जा रहा है।
*हरियाली करेंगे विकसित*
टेलर ने बताया कि गर्मी के दिनों में रक्त की बहुत ज्यादा आवश्यकता रहती है, ऐसे में सभी परिवार एवं मित्रजनों ने सहमति से यह निर्णय लिया कि शादी की सालगिरह के ऊपर हमेशा रक्तदान शिविर का आयोजन करना चाहिए। इसी से प्रेरित होकर हर वर्ष रक्तदान शिविर के कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर महावीर टेलर ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए हरियाली के लिए 101 वृक्षों का रोपण कर उनकी सार-संभाल की जिम्मेदारी भी ली गई। कार्यक्रम में नामदेव समाज, सीतापुरा गारमेंट एक्सपोर्टर, जयपुर कुर्ती मैन्युफैक्चर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जयपुर कुर्ती मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन, रोटरी क्लब, बीजेपी श्योपुर मण्डल, मित्रगण, पार्षदगण, फ़ैक्ट्री स्टाफ आदि सम्मिलित हुए थे।