कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): निकटवर्ती ग्राम गोनेड़ा में बुद्ध पुर्णिमा पर बिना दहेज के बौद्ध रीति से विवाह सम्पन्न करवाया गया। गोनेड़ा के केशव चंद मांडिया ने अपनी पुत्री रवीना का विवाह रूपपुरा, श्रीमाधोपुर निवासी निवासी व्याख्याता पैपू राम गुजराल के पुत्र भवेश के साथ बौद्ध रीति से बड़े ही धूमधाम के साथ करवाया। विवाह में मात्र 01 रुपये के नेग से बिना दहेज के बौद्ध परम्परा की 22 वैवाहिक प्रतिज्ञाओं द्वारा संविधान की शपथ लेकर विवाह संपन्न करवाया गया। इन्होंने समाज से दहेज प्रथा को जड़ से खत्म करने की एक सकारात्मक पहल की है। विवाह समारोह में रिटायर्ड प्रवक्ता गिरीश बाबू, डॉ.रामवीर, नीलम बौद्ध, एड.जय भीम प्रकाश, देशराज बौद्धाचार्य, सुरेंद्र अम्बेडकर, दयानंद बौद्ध, गोकुल चंद मांडिया, लक्ष्मीनारायण बंगाली, रचना सिंह बौद्ध, ओपी निम्बोरिया, जेपी बौद्ध, टिंकु कुलदीप, सुरेश कटारिया, लाल चंद महरिया समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
दहेज दानव पर प्रहार: बुद्ध पुर्णिमा पर बिना दहेज के बौद्ध रीति से हुआ विवाह सम्पन्न
By -
May 20, 2025
0
Tags: