ब्राह्मण समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 29 को

AYUSH ANTIMA
By -
0

झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में उच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान को लेकर विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी चर्चा को लेकर एक बैठक बगड़ रोड स्थित जमुना रिजॉर्ट सभागार में आयोजित की गई। जानकारी देते हुए विप्र फाउंडेशन के जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि आयोजित चर्चा बैठक में सर्वसम्मति से 29 जून, रविवार को जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, जिसमे जिले भर से दसवीं व बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित कर पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुये पदाधिकारियों ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनके साथ अन्य विद्यार्थियों को अभिप्रेरणा देना सामाजिक संगठनों का कार्य है, जिसमे विप्र फाउंडेशन अपना कर्तव्य निभाने में अग्रणी रहा है। हमारा कर्तव्य है कि हम सभी मिलकर समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर उनके उन्नति पथ में सहयोगी बनें। अतिथि के रूप में पूर्व निकाय आयुक्त राजेंद्र जोशी, मोहनलाल बियाला, शिक्षाविद् डॉ.पूनम शर्मा, एडवोकेट सुशील जोशी एवं सेवानिवृत जिला आयोजना अधिकारी वशिष्ठ शर्मा थे। अतिथियों के अलावा शिक्षाविद डॉ.शशि मरोलिया, डॉ.भावना शर्मा, डॉ.विद्या पुरोहित, ममता शर्मा, राजकुमार सहल, रामगोपाल शर्मा बीएमएस, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, सीए रविंद्र मरोलिया, विजय शंकर जोशी, शिक्षाविद श्याम सुंदर शर्मा, नरेंद्र शर्मा, अमृत लाल जोशी, प्रदीप शर्मा अलसीसर, नरेश जोशी, राजेंद्र पांडे, पवन पांडे सहित समाज के गणमान्यजन ने अपने विचार व्यक्त कर सुझाव दिए। संचालन संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया ने किया जबकि धन्यवाद जिला महामंत्री रमाकांत पारीक ने दिया। इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यकम के साथ समाज उत्थान से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर भी विचार विमर्श किया गया।  आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न कमेटियों  व  चयन समिति का गठन जल्द किया जाएगा। इस मौके पर  रमेश चौमाल, गोपी राम पुरोहित, एडवोकेट कमल शर्मा, हरिकिशन शुक्ला, अनिल जोशी, रतन शर्मा चारणवासिया, प्रकाश चंद्र शर्मा, सौरभ पुरोहित, अमित शर्मा, अनिल शर्मा, संदीप शर्मा, प्रदीप महमिया, विनोद शर्मा इंडाली सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!