चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी विधानसभा के पूर्व विधायक स्व.हजारीलाल शर्मा ''मास्टर जी" की 21वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। झुंझुनूं रोड़, चुंगी नाका स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों एवं ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। पूर्व आरपीएस सुंदरलाल शर्मा के सानिध्य में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन सुभाष शर्मा, नंदकिशोर अरड़ावतिया, पूर्व प्राचार्य डॉ.नरोत्तम लाल अरड़ावतिया, हुकमीचंद लांबिवाला, पुष्कर लाल मिश्रा, ओमप्रकाश अरड़ावतिया, प्रो.भगवानाराम सैनी, पूर्व शिक्षा उप निदेशक कैलाश चंद्र शर्मा, सतीश शर्मा ओजटूवाला, संत कुमार अरड़ावतिया, सुभाष व्यास, नरेंद्र अरड़ावतिया, महेश शर्मा आजाद, महेंद्र अरड़ावतिया, देवेन्द्र-प्रदीप अरड़ावतिया, अशोक अरड़ावतिया, नथमल पत्रकार, प्रमोद अरड़ावतिया, कांट्रेक्टर महमूद चौहान, सुरेश शर्मा, कमलेश मिश्रा, सत्यनारायण सैनी, कांतिलाल हलवाई, पूर्व ईओ ओमप्रकाश सैनी, सुरेन्द्र शर्मा, प्रमोद धनजीका, सुशील अरड़ावतिया, श्रीकांत मिश्रा, सुशील पदमपुरिया, शिव कुमार ढाणीवाला, घीसुलाल शर्मा, जयसिंह नूनिया, अमरदीप-हर्ष अरड़ावतिया सहित अन्य लोगों ने दिवंगत नेता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
पूर्व विधायक स्वर्गीय हज़ारी लाल शर्मा की 21वी पुण्यतिथि पर श्रध्दा पूर्वक किया याद
By -
May 31, 2025
0
Tags: