बानसूर (रमाकान्त शर्मा): कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बास दयाल में स्थित श्री बालाजी मंदिर फूटा जोहड़ा धाम में सात दिवसीय विशाल 108 कुंडात्मक श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर श्री बालाजी गौशाला समिति नांगडी़वास के अध्यक्ष आचार्य बलराम दास ने दर्जनभर गांव में पहुंचकर निमंत्रण पत्रक बांटे और श्रद्धालुओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्रीराम महायज्ञ में पहुंचने का आव्हान किया। इस दौरान ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। आचार्य बलराम दास ने बताया कि 108 कुंडात्मक श्री राम महायज्ञ यज्ञाचार्य दिनेश त्रिवेदी के मार्गदर्शन में 28 मई से शुरू होकर 5 जून तक चलेगा। 28 मई को प्रातः 8:00 बजे विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी तो वहीं 1 जून को गोठीया कार्यक्रम व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन सायंकालीन रामलीला व रासलीला सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
3/related/default