पहलगांव घटना को लेकर सर्व हिंदू समाज ने दी श्रद्धांजलि, आज शनिवार को संपूर्ण झुंझुनू बंद का आह्वान

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुनझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): कश्मीर अनंतनाग के पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर की गई निर्दोष हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में सर्व हिंदू समाज द्वारा मोदी रोड स्थित गाड़िया टाउन हाल में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और शनिवार 26 अप्रेल को संपूर्ण झुझुनू बंद का आह्वाहन किया गया है। इस अवसर पर सर्व हिन्दू समाज, समस्त समाजसेवी हिंदू संगठन व सभी प्रकार के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, टैक्सी यूनियन संचालक, निजी स्कूल कॉलेज संचालकगण आदि ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पहलगांव की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, दुर्दांत एव शर्मनाक है , इसके दोषी आतंकियों को बक्सा नहीं जाना चाहिए। इस घटना को लेकर सम्पूर्ण देश में रोष व्याप्त है। वक्ताओं ने कहा कि इस घटना ने देश के समस्त हिंदू समाज को झाँकझोरा है और एक साथ मिलकर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर है। इस प्रकार की घटना अमानवीय कृत्य है। देश इस घटना के लिए ज़िम्मेदार दोषियों व षड्यंत्रकर्ताओं को मुंह तोड़ जवाब देने को आतुर है।बैठक में सर्व हिंदू समाज ने आज शनिवार को सम्पूर्ण झुझुनू बंद का निर्णय लिया है। जिसमें शहर की सभी हिंदू संस्थाए, सामाजिक, व्यापारिक, शैक्षणिक संस्थाओं व संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा के दौरान झुंझुनू नागरिक मंच के संयोजक उमाशंकर महमिया, गौ संवर्धन संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण स्वामी, वीएचपी जिला महामंत्री जय राज जांगिड़, समाज के रविंद्र तोलियासर, विश्व हिंदू परिषद के परियोजना प्रमुख योगेंद्र कुंडलवाल, बजरंग दल के जिला संयोजक सुशील प्रजापति, अन्तर्राष्ट्रीय विएचपी के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष सौरभ जोशी ने शहर के सभी हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं को प्रातः 7 बजे गांधी चौक में एकत्रित होने की अपील की है। संचालन विप्र फाउंडेशन के संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया ने किया। इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया, योगेन्द्र सैनी, शिवा क्लब के संस्थापक अध्यक्ष नरेश टेलर ने सुबह 7 बजे सभी को गांधी पार्क में एकत्रित होने की अपील की। पंकज टेलर, संजय मोरवाल, प्राइवेट बस स्टैंड यूनियन अध्यक्ष भोपाल सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद तिबड़ा, गल्ला व्यापार संघ मंत्री विपिन राणासरिया, कपड़ा बाजार से अनूप गाड़ियां, बर्तन व्यापारियों से दुर्गा दत्त तुलसियान, पुतला बाजार से श्रीकांत पंसारी, राष्ट्रीय सैनी सभा के अध्यक्ष अजय सैनी, झुंझुनू एकेडमी के श्याम सुंदर शर्मा, गणेश तिवाड़ी, अजय तिवाड़ी, महेश कुमार जीनगर, अरुण कसवा, मंडावा मोड़ व्यापार संघ अध्यक्ष रणवीर झुरीया, अनिल बेनीवाल, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, विजेंद्र हटवाल, विनोद जांगिड़, सूर्यप्रकाश पंसारी, जगदीश सैनी, मनोहर धूपिया, सीए लोकेश अग्रवाल, डॉ.मनोज सैनी, अशोक प्रजापति, विजय कुमार सैनी, सप्तऋषि मण्डल अध्यक्ष हरि किशन शुक्ला, सौरभ सोनी, रौनक पारासर, मनीष कृष्णिया, अनिल जोशी, अनिल जांगिड़, नारायण पुरोहित, भरत शर्मा, विजय शंकर जोशी, मनोज कुंडलवाल, लोकेंद्र सिंह, पंकज रोहिला, रवि प्रकाश शुक्ला, सुरेश कुमार टेलर, वेद प्रकाश महनसरीया, रविंद्र फौजी, संदीप सैनी, कपिल सोनी, निशांत सैनी ज्योति प्रकाश शर्मा, सहित बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा के बाद सभी गणमान्यजन ने नेहरू बाजार, कपड़ा बाजार, सब्जी मंडी, छावनी बाजार, फूटला बाजार, गुड्डा मोड़, बकरा मोड, एक नम्बर रोड व्यापारियों सहित सभी शिक्षण संस्थानों एव टैक्सी यूनियन संचालकों से जनसंपर्क कर समर्थन किया अपील की। सभी संस्थानों, व्यापारिक संगठनों एव एसोसिएशन ने बंद को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग एव समर्थन देने का निर्णय लिया है ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!