पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जन कल्याण संस्थान पिलानी द्वारा आज पहलगाम मे हुए आतंकवादी हमले मे शहीद हुए 28 पर्यटकों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। भूतनाथ मंदिर मे संस्थान के सदस्य मोहन लाल शर्मा, पवन कुमार शर्मा, मोहम्मद इक़बाल, गजानंद शर्मा, बजरंग लाल आलड़िया, प्रताप सिंह गौड़, मदन लाल योगी, चंद्रभान सिह, विशाल नायक, कपिल सेन आदि ने पहलगाम मे हुए इस जघन्य आतंकवादी हमले की भर्तसना की ओर हमलावरों को कड़ी से कड़ी सजा देने कि मांग की। साथ ही इन शहीदो कि याद में भूतनाथ मंदिर परिसर मे पेड़ों के नीचे पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाये गये ताकि बेजुबान पक्षी गर्मी मे प्यासे नही रहें।
पहलगाम हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि एवं उनकी याद में लगाये पक्षियों हेतु परिंडे
By -
April 25, 2025
0
Tags: