No title

AYUSH ANTIMA
By -
0
*आहूजा के बयान-कृत्य के वि


कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): अलवर के रामगढ़ से भाजपा टिकिट पर तीन बार विधायक रहे वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहुजा द्वारा अलवर जिले से ही आने वाले प्रदेश की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीकाराम जूली को लेकर दिये गये कथित बयान एवं उसके बाद किये गये कृत्य को लेकर मंगलवार को प्रदेश भर की तरह कोटपूतली में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व एससी-एसटी संगठनों का आक्रोश जमकर फुटा। उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष जूली विगत दिनों अलवर स्थित एक राम मंदिर में दर्शन के लिये गये थे, जिसके बाद आहुजा ने मंदिर को गंगाजल से धोने के साथ-साथ जूली को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया था। हालांकि इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आहुजा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया गया है लेकिन आहुजा के बयान व हरकत को लेकर विरोध निरन्तर गरमाया हुआ है। इसी क्रम में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न एससी-एसटी संगठनों ने मुख्य चौराहा स्थित राजकीय एलबीएस पीजी महाविधालय से आजाद चौक स्थित कचहरी परिसर तक आहुजा के पूतले की शव यात्रा निकाली। गुस्साये कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की। वहीं आजाद चौक में पूतले का दहन करते हुये तहसीलदार रामधन गुर्जर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर मामले में राज्य सरकार को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये जाने की माँग की। विरोध प्रदर्शन के संयोजक, पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता तारा पूतली ने कहा कि देश सभी जाति, धर्मो व वर्गो का है। इस तरह के बयान सामाजिक सौहार्द व एकता को तार-तार करने वाले है। उन्होंने कहा कि जब तक आहुजा अपने बयान व हरकत पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुये खेद प्रकट नहीं करते है तब तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा एवं आन्दोलन को प्रदेश भर में निरन्तर आगे बढ़ाया जायेगा। तारा पूतली ने आहुजा के विरूद्ध एससी-एसटी में मामला दर्ज कर कार्यवाही करने एवं उन्हें जेल भेजे जाने की मांग की। प्रदर्शन में भाग ले रहे पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने कहा कि आहुजा का बयान केवल जूली ही नहीं बल्कि पुरे दलित समाज का अपमान है, जो कि भारतीय जनता पार्टी की वंचित वर्गो के प्रति मानसिकता को दर्शाता है कि किस प्रकार वे समाज को बांटने वाली राजनीति करते है। आहुजा के बयान से राजस्थान ही नहीं बल्कि देश भर का दलित समाज आहत व आक्रोशित है। कांग्रेस पार्टी ने सदैव संविधान की रक्षा की है। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चंद सैनी, कांग्रेस नेता रामनिवास यादव, पूर्व पार्षद हनुमान सैनी आदि नेताओं ने भी इसे भाजपा की दलित विरोधी घृणित राजनीति का प्रतीक बताया। साथ ही कहा कि भाजपा जनहित के मुद्दों पर विफल रही है। इसलिये समाज को जाति व वर्गो के आधार पर बांटने की साजिश रच रही है। जब जूली जैसे वरिष्ठ व सम्मानित नेता को लेकर भाजपा नेता इस तरह का कृत्य कर सकते है तो आम जनता के साथ न्याय की उम्मीद करना व्यर्थ है। इस दौरान युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रदीप पूतली, पार्षद उमेश आर्य, मेघवाल विकास समिति के अध्यक्ष छोटुराम सामरिया, रत्तिराम जीलोवा, हरिपाल वर्मा, बदलूराम आर्य, मदन लाल वर्मा, गंगादीन, एड.अभिलाष मीणा, वीके नवल शर्मा, श्रीराम आर्य, रमेश चंद सैनी, आर्यन चौधरी, कर्मवीर कसाना, अन्नु कसाना, राजन शर्मा, एनटीआर मीणा, विनय किराड, रूप स्वामी, नरेश रावत, सुरेन्द्र, अंकित शर्मा, योगेश वाल्मिकी, भूपसिंह पूतली, मोहित शेखावत, अजय पायला, राजेश सैनी, अंकित सैनी, गोलू वाल्मिकी, जीतू शेखावत, राजकुमार पटेल, सुनील आर्य, अभि वर्मा, रवि वाल्मिकी, प्रशांत आर्य, सोनू जांगिड़ समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!